दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन


हर हाथ को काम, हर घर में तरक्की इसी भावना के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस और सार्थक पहल करते हुए कानपुर नगर में कार्यरत समाज और महिलाओं के विकास एवं उत्थान को समर्पित संस्था प्रकाश ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, लखनऊ की सहायता और मार्गदर्शन से स्वयं सहायता समूहों को अगरबत्ती निर्माण उद्योग हेतु एक दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के मंत्री पंकज पाण्डेय एवं संस्थापक केके पाण्डेय द्वारा राज्य कार्यालय, खादी ग्रामोद्योग आयोग, लखनऊ  के सम्मानित अधिकारीगणों मुकेश निगम एवं हर नारायण मीणा की उपस्थित में संस्था की ग्रामोद्योग खादी उत्पादन कार्यशाला, ग्राम्य मरियानी, चौबेपुर, कानपुर नगर में संपन्न हुआ। ग्रामीण महिलाओं को अगरबत्ती, धूपबत्ती एवं अन्य उत्पाद बनानें का प्रशिक्षण संस्था के मास्टर ट्रेनर सुधीर पांडे तथा सहायक ट्रेनर प्रवीण त्रिपाठी द्वारा 10 दिवसों तक दिया जाएगा। इस अवसर पर तृप्ति पांडे, प्रिया मिश्रा, शोभा,रूबी, आरती सहित 05 समूहों की लगभग 50 महिलाएं उपस्थित रहीं।