सघन आबादी क्षेत्र रेड जोन घोषित, पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी

कानपुर-कोविड-19  के बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर की सघन आबादी क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया गया है,और संबंधित थानों द्वारा उन इलाकों की ड्रोन कैमरे द्वारा निगरानी की जा रही है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने नगर के सघन आबादी क्षेत्र चमनगंज,बेकनगंज,मोहम्मद अली पार्क,कंघी मोहाल,तलाक महल,कर्नलगंज,छिपियाना,गम्मू खां का हाता,छोटे मियां का हाता,नीली पोस्ट रोड,इफ्तिखारबाद,मुन्ना पुरवा,हीरामन का पुरवा आदि क्षेत्रों को रेड जोन घोषित कर दिया है।यहां के निवासियों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले और लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करें,कानून का पालन न करने वालों को जिला प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

विदित हो कि पिछले दिनों कोरोना संदिग्धों की जांच में चार कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी थी।इसी क्रम में जिला प्रशासन की तरफ से चमनगंज,मोहम्मद अली पार्क,हलीम प्राइमरी स्कूल की तरफ सेनेटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके,इसी के साथ थाना बेकनगंज के पुलिसकर्मियों द्वारा ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है,जिससे क्षेत्रीय जनता अपने घरों से बाहर न निकल सके।