रेड जोन के थानेदारों ने मानवता की रक्षा का लिया संकल्प
कानपुर- कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार तो कदम उठा रही है तो वहीं खाकी भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मरीजों की मदद कर रही है तो भूखों को खाने का भी बंदोबस्त कर रही है।

इसी मानवता भरे कार्यों को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए रेड जोन के प्रभारियों ने भी अपनी सरकारी तनख्वाह से मिल रहे पैसों को जनता की सेवा में लगा दिया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कर्नलगंज बेकन गंज अनवरगंज बजरिया के प्रभारी निरीक्षकों ने  अपनी तनख्वाह के पैसों से अपने अपने क्षेत्र की गरीब जनता के लिए न केवल खाने की व्यवस्था कर रहे हैं,अपितु उनकी दवा आदि का खर्च भी थाने के पुलिसकर्मी अपनी तनख्वाह से वहन कर रहे हैं।

विदित हो कि चौकी प्रभारी  चुन्नी गंज मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी के द्वारा एक बीमार को दवा आदि दिलाई गई थी तो बेकनगंज थाने के उपनिरीक्षकों मोहम्मद आतिफ,मोहम्मद नईम व अरुण कुमार यादव द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों (मोहम्मद सालिम, मोहम्मद तारिक,मोहम्मद हफीक,मो0लुकमान,मो0इमरान,अर्पिता सिंह) के सहयोग से गरीबों के खाने का इंतजाम किया गया है।

इन थानों के पुलिसकर्मियों से प्रेरणा लेकर थाना बजरिया व अनवरगंज के प्रभारी निरीक्षकों ने भी अपने थाना क्षेत्रों में गरीबों के खाने की व्यवस्था कर दी है।बजरिया प्रभारी निरीक्षक राममूर्ति यादव ने पत्र को बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में देखें कोई भूखा ना रहने पाए। दिलीप कुमार बिंद ने बताया देश पर कोरोना नामक संकट आया है जिसका हम सबको मिलकर मुकाबला करना पड़ेगा उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र में किसी गरीब कोई समस्या होती है तो हमारे चौकी प्रभारी मोहम्मद आरिफ व उस्मान अली तुरंत उसकी समस्या के समाधान के लिए तैयार रहते हैं सभी थानेदारों का कहना है कि हमारे थाने के सभी पुलिसकर्मी तन मन और धन से जनता सेवा में लगे हुए हैं।


कर्नलगंज प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह, बजरिया थाना प्रभारी राममूर्ति यादव, बेकन गंज प्रभारी नवाब अहमद व अनवरगंज प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने कहा हमारे थाने के सभी पुलिस कर्मी अपनी तनख्वाह से कुछ रुपया निकालकर कर अपने अपने क्षेत्र मे गरीबों की सेवा में लगे हुए हैं। वार्ड 110 के क्षेत्रीय पार्षद भोलू एवं मोहम्मद अमीम वार्ड 97 ने क्षेत्र की जनता को जागरूक किया एवं लाउडस्पीकर लेकर पूरे क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में लोगों को बताया कि के घरों में कोई बाहर का व्यक्ति रह रहा है जो लॉग डाउन के कारण वापस नहीं जा पाया कृपया करके उस व्यक्ति की सूचना पुलिस को देख कर मेडिकल कराएं कोविड-19 की महामारी से पूरे देश में भय व्याप्त है साथ ही साथ घरों से कूड़ा समय-समय पर डालें जिससे गंदगी दूर हो सके साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें अपील की!