भीषण सर्दी से बचाव के लिए राहगीरों को चाय वितरण


 

कानपुर, भीषण ठंड से बचाव के लिए चाय एवं बिस्कुट वितरण किया गया! छावनी विधानसभा में समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश सचिव उजमा सोलंकी के नेतृत्व में मीरपुर छावनी पकरिया चौराहे पर चाय और बिस्कुट का वितरण किया गया! भीषण जाड़े में राहगीरों ने चाय बिस्कुट का आनंद लिया! जहां कानपुर का पारा “0” डिग्री पहुंच चुका है परंतु प्रशासन द्वारा कहीं भी अलाव व चाय वितरण नहीं किया जा रहा है! राहगीरों को सर्दी से बचाने के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा चाय एवं बिस्कुट का वितरण किया गया! सर्दी के चलते पूरे प्रदेश में 76 मौतें हो चुकी प्रशासन का अनुमान विफल नजर आ रहा है ऐसी स्थिति में रैन बसेरा मैं लोग कब्जा करके अपने निजी व्यवसाय कर रहे हैं कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी ने राहगीरों के लिए सर्दी से बचाव फुटपाथ पर सो रहे रैन बासेरौ में जाकर सर्वे किया लेकिन अराजक तत्वों का कब्जा कायम है! ऐसी स्थिति में गरीब बेसहारा लोग कहां जाएं इसका जवाब प्रशासनिक अधिकारी ही दे सकते हैं। वितरण के दौरान मुख्य रूप से हाजी हसन सोलंकी समाजवादी युवा से मोर्चा के कवलजीत सिंह मानू, एजाज शाह रसीद बस वाले सनी सिंह मोहम्मद आसिफ साहेब वारसी  मुमताज मंसूरी इरफान खान, मोहम्मद शादाब, एजाज शाह रसीद बस वाले सनी सिंह मोहम्मद आसिफ सैफ वारसी  मुमताज मंसूरी इरफान खान आदि लोग मौजूद रहे!