वीएचपी और बजरंग दल ने सीएए और एनआरसी का किया समर्थन




कानपुर । नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी को लेकर एक तरफ जहां देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखने में आ रहा है वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे संगठन हैं जो इस अधिनियम के समर्थन में भी आ खड़े हुए हैं। बुधवार को वीएचपी और बजरंग दल सहित कई संगठनों ने कानपुर में दोनों के पक्ष में खड़े दिखायी दिये।
कानपुर के जीएनके इंटर कॉलेज और बड़ा चौराहा पर विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी और बजरंग दल आदि के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अधिनियम के समर्थन में प्रदर्शन किया। भारी संख्या में एकत्र हुए लोगों ने कहा कि भारत का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था, पूर्व और पश्चिम पाकिस्तान में मुस्लिम बहुमत वाले राज्यों में रहने वाले धार्मिक अल्पसंख्यकों को शुरू से ही धर्म के आधार पर उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।
विभाजन के दौरान पाकिस्तान में लगभग 20 प्रतिशत हिंदू थे जो आज घटकर एक प्रतिशत से भी कम रह गए हैं। इसलिए सरकार की ओर से उठाया गया यह कदम बेहद सराहनीय है। इसको जल्द से जल्द अमल में लाना चाहिए। वही अधिनियम को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा से हुए नुकसान को भी प्रदर्शनकारियों की संपत्ति नीलाम करके ही भरपाई करनी चाहिए।