जौहर एसोसिएशन ने कुरआन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर दर्ज कराया मुकदमा

कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा थाना कोतवाली गुलाब बाबू हाता सिविल लाइंस निवासी विशाल सिंह उर्फ मोनू के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

04 दिसंबर को आरोपी द्वारा व्ट्सअप पर एक पोस्ट की गयी थी जिसमे उसने लिखा था कि "कुरआन से प्रेरित होकर लोग बलात्कार करते हैं और अम्बेडकर के संविधान से छूट जाते हैं दोनों पर प्रतिबंध लगाओ " उक्त मैसेज तेजी से वायल हुआ और मुस्लिम समुदाय मे आक्रोश व्याप्त होता देख सिविल लाइंस के संभ्रांत नागरिकों ने शहर की बहुचर्चित समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी से सम्पर्क किया और पूरी घटना बताते हुए विशाल सिंह उर्फ मोनू द्वारा की गई टिप्पणी दिखाई जिसपर हयात ज़फर हाशमी ने तुरंत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से सम्पर्क कर स्पष्ट कहा कि मुस्लिम समुदाय कुरआन की बेहुर्मती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही कर सकता यदि मुकदमा लिखकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है तो हम शांत रहेगे अन्यथा आरोपी के साथ कोई भी आक्रोशित व्यक्ति कोई भी हरकत कर सकता है । हयात ज़फर हाशमी की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आज थाना प्रभारी कोतवाली ने आरोपी के निवास से गिरफ्तार कर लिया है।

हाशमी ने कहा कि ऐसे लोग अमन भाईचारे के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं ऐसे लोगों की जगह जेल है।

मुकदमा दर्ज कराने वालों में हयात ज़फर हाशमी के अलावा युसुफ मन्सूरी, मोहम्मद ईशान, फैज़ बेग, हामिद खान आदि थे