राम मंदिर फैसले से पहले दिया हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश

सफेद कबूतर उडाकर की एकता और सौहार्द बनाये रखने की अपील



कानपुर नगर, युवा व्यापार मण्डल उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष आफताब खान के नेतृत्व में हलीम काॅलेज चैराहे पर हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आने वाले बाबरी मस्जिद व राम मन्दिर के एतिहासिक फैसले को लेकर एकता और सौहार्द बनाये रखने क लिए सफेद कबूतर उडाकर देश में अमन व शान्ति की अपील की।
       इस दौरान आफताब खान ने कहा कि यह फैसला ईश्वर की इच्छा से आ रहा है और हम सभी देश वासियों को इसे दिल से स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि ईश्वर की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नही हिलता। कहा हम सभी हिन्दू-मुस्लिम भाईयों का आपसी प्रेम ऐसे मजबूत बना रहे और शासन व प्रशासन को हर सम्भव सहयोग कर हम अपने भारतीय होने का हक अदा करे और यह देश के हर नागरिक का दायित्व भी बनता है। उन्होने सभी से शान्ती बनाये रखने की अपील की ताकि हिन्दू व मुस्लिम ऐकता सदैव ऐसे ही मजबूत बनी रहे। इस अवसर पर अनन्त मिश्रा, संतोष सिंह गहमरी, चांद वारिस, शीबू खान, शकील अहमद, साजिद, तारिक खान, मुन्नु ठाकुर, गोलू दीक्षित, जय मिश्रा, सुधांशु दीक्षित, गोलू वर्मा, रवि वर्मा, रंजीत, शहिद, मसरूददीन, नफीस, एजाज, सराफत आदि मौजूद रहे।