डेंगू जागरूकता ही बचाव है 
   

कानपुर । विजय विश्वास पंत जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी कानपुर  द्वारा पुरानी दालमंडी स्थित पूर्व माध्यमिक कन्या पाठशाला कराची खाना में डेंगू से बचाव जानकारी जनजागरूकता  शिविर में लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस सहायक ट्रेनर हरीश तिवारी रत्ना शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किये लखन शुक्ला ने बताया कि डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं। ये मच्छर दिन में, खासकर सुबह काटते हैं। एडीज इजिप्टी मच्छर बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता।यह तीन तरह का होता है डेंगू के लक्षण ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ना सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होनाआंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना, जो आंखों को दबाने या हिलाने से और बढ़ जाता है बहुत ज्यादा कमजोरी लगना, भूख न लगना और जी मितलाना और मुंह का स्वाद खराब होना गले में हल्का-सा दर्द होना शरीर खास कर चेहरे, गर्दन और छाती पर लाल-गुलाबी रंग के रैशेज होना नाक और मसूढ़ों से खून आना शौच या उलटी में खून आना स्किन पर गहरे नीले-काले रंग के छोटे या बड़े चिकत्ते पड़ जाना मच्छरों को पैदा होने से रोकने के उपाय- घर या ऑफिस के आसपास पानी जमा न होने दें, गड्ढों को मिट्टी से भर दें, रुकी हुई नालियों को साफ करें। इस अवसर पर आर के सफ्फड़ सचिव रेडक्रॉस आर के त्रिपाठी प्रधानाचार्य पूनम कटियार प्रभा मिश्रा आदि उपस्थित रही।