कानपुर । जिले के बिधनू इलाके में सोमवार की देर शाम एक घर जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट की चपेट में आकर तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए विस्फोट की जांच शुरु कर दी है। धमाका अवैध रुप से पटाखा भंडारण या देशी बम बनाये जाने के दौरान होने की बात सामने आ रही है।
जानकारी के अनुसार बिधनू थानाक्षेत्र की सेन चैकी के द्विवेदी नगर इलाके में एक तेज धमाके के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। धमाके के दौरान घर मंे मौजूद सागर, प्रखर व अमित गंभीर रुप से घायल हो गए। सूत्रों की माने तो सागर रमईपुर इलाके से देशी बमों की खेप लाकर दीपावली में बेचने का काम सालों से करता आ रहा है। इस बार भी उसने देशी बम को जखीरा इकठ्ठा किया जा रहा था। जिन्हें प्रखर उन्हें आस पास सप्लाई करता था। सोमवार को प्रखर, सागर के पास देशी बम खरीदने आया था। इसी बीच अचानक धमाका हो गया। विस्फोट की चपेट में आकर मकान में मौजूद सागर, प्रखर व अमित गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं मकान का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भेजते हुए जांच शुरु कर दी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रदुमन सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। विस्फोटक पटाखा था या बारुद इसका पता लगाया जा रहा है। पटाखा का भंडारण अवैध तरीके से पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर में विस्फोट: देशी बम बनाते समय मकान में हुआ धमाका, तीन युवकों की हालत नाजुक