रोटरी क्लब एलीट ने कानपुर की जनता को किया जागरूक


कानपुर। रोटरी क्लब कानपुर एलीट द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष में मतदाताओं में जन जागरूकता का व्यापक प्रचार व प्रसार करने के उद्देश्य से एक जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान का शुभारंभ करते हुए मंडल अध्यक्ष मनोनीत रो विवेक गर्ग ने कहा कि देश समाज व परिवार के विकास के लिए जरूरी है कि हम अपने संवैधानिक कर्तव्य मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें कार्यक्रम निदेशक आकाश गुप्ता व शुभम उमर ने मतदाताओं का आवाहन करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से बाहर निकाल कर शत-प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया। पूर्व अध्यक्ष व अश्वनी दीक्षित ने मतदान को संवैधानिक कर्तव्य बताते हुए निवेदन किया कि जितना ज्यादा से ज्यादा मतदान होगा उतनी अच्छी और नीत वाम सरकार के गठन की संभावना होगी। इस अवसर पर क्लब के रो सुरेंद्र जायसवाल, रो ऋचा अग्रवाल, रोटरी क्लब कानपुर मेट्रो के आगामी सचिव अंकुर गोयल, रोटरी क्लब कानपुर शहर के पूर्व अध्यक्ष रो अमिताभ गुप्ता सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने मतदान का संकल्प लिया।