कार्यक्रम संयोजक रो. अश्वनी दीक्षित ने बताया कि वर्ष 2021 व 22 में क्लब द्वारा 10 नेत्र से हुए 8 स्वास्थ्य शिविर सहित अनवरत ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर परीक्षण के कैंप लगाए जाएंगे। शिविर में व्यवसाई नेता प्रेम शुक्ला पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल पूर्व सचिव नैना सिंह निदेशक शुभम ओमर सहित लोहा बाजार के तमाम व्यवसाई बंधु सम्मिलित हुए।
रोटरी द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन
कानपुर। रोटरी क्लब कानपुर एलिट द्वारा रोटरी पब्लिक इमेज व मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक हल्सी रोड के परिसर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन का कैंप जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से लगाया गया। इस शिविर में लगभग 120 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 12 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित निकले, जिनका चयन निःशुल्क ऑपरेशन के लिए किया गया। इस शिविर में रोटरी क्लब कानपुर मेट्रो के पूर्व अध्यक्ष रो.सी जी जैन कानपुर लक्ष्य के अध्यक्ष रो महाजन व पूर्व अध्यक्ष कानपुर शौर्य मुकेश जैन सहित कई अन्य क्लबों के सदस्य भी सम्मिलित हुए। इस शिविर के मुख्य लाभार्थी स्थानीय लोहा बाजार में कार्य करने वाले लेबर व पल्लेदार रहे।