ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी जश्ने चिरागा पूरी शानो शौकत से मनाएंगे



कुल हिद जमीअतुल आवाम के तत्वधान में अकबर आजम हाल रजवी रोड पर 12 रबी उल अव्वल के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी जश्ने चिरागा रोशनी जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब की अध्यक्षता में व महामंत्री महबूब आलम के नेतृत्व में शहर के उलेमा मुफ्ती कारी धर्मगुरु बुद्धिजीवियों जुलूस जश्न चिरागा में शामिल होने वाली अंजुमन ओके जिम्मेदारों के संग बैठक की गई महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया कि मीटिंग में शहर के विभिन्न अलग-अलग इलाकों से आए जिम्मेदारों ने कहा कि जब सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है सारे आयोजन धार्मिक और राजनीतिक किए जा रहे हैं तो हम पैगंबर इस्लाम का जन्मदिन अपने परंपरागत तरीके से क्यों ना मनाएं   सभी लोगों ने कहा कि हम लोगों ने पिछले विभिन्न त्योहार शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक मनाने में सहयोग प्रदान किया था लेकिन अब सब कुछ खुल चुका है तो हम पैग़ंबरे इस्लाम का जन्मदिन पूरी शानो शौकत से मनाएंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही ने कहा कि लोग ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरों पर कर रहे हैं जश्ने चरागा पूरी शानो शौकत से मनाया जाएगा विभिन्न क्षेत्रों से निकलने वाले जुलूस और शहर से उठने वाले बड़े जुलूस के संबंध में लगातार कोशिशें की जा रही हैं इंशा अल्लाह इस बार हम जुलूस ए मोहम्मदी भी निकालेंगे और जश्ने चरागा भी करेंगे के बस इस बात का ख्याल रखा जाए की जिस पैगंबर की पैदाइश के मौके पर जुलूस और जश्न ए चिरागा किया जाता है वह शांति भाईचारा सादगी का पैगाम देते हैं हम बड़े अच्छे अंदाज से अदब और हेतराम से ईद मिलादुन्नबी के विभिन्न कार्यक्रम करें महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा हर साल की तरह इस बार भी कुल हिंद जमीअतुल आवाम ने मीटिंग का आयोजन कर आए हुए अलग-अलग इलाकों से लोगों को उनके इलाके की जिम्मेदारी सौंपी मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब महबूब आलम खान इस्लाम खान आजाद मुफ्ती रफी अहमद अखलाक अहमद डेविड कारी सगीर आलम हबीबी मौलाना शाह आलम मौलाना अबरार कारी अकील कारी तय्यब कारी एहसान मौलाना समीम अशरफी मौलाना हसन रजा मेहताब अंसारी वसीम खान अब्दुल्लाह आजम आदि मौजूद