रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति वरिष्ठ नागरिक संगठन ने 300 दिहाड़ी एवं सड़क में रहने वाले मजदूरों को बांटा खाना


रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एवं वरिष्ठ नागरिक संगठन के तत्वाधान में आज 10 अक्टूबर, दिन रविवार 40 दुकान चौराहे किदवई नगर कानपुर पर सड़क में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों ,बच्चों एवं महिलाओं को 300 से अधिक लोगों को अन्नपूर्णा कार्यक्रम के तहत उनकी भूख मिटाने का प्रयास किया गया

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कथावाचक एवं भागवत आचार्य अभिनव जी महाराज ने कहा की जरूरतमंद लोगों को  खाना बांटना का कार्य निश्चित रूप से एक पुनीत कार्य है  और इससे सड़क के लोगों की भूख मिटाना  निश्चित रूप से सच्चे समाजसेवी  का कार्य है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक रोटेरियन कमल कांत तिवारी एडवोकेट अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी सतीश ने मजदूरों एवं खाना खाने वाले जरूरतमंद लोगों से मास्क पहनने और 2 गज दूरी बनाए रखने की अपील की जिससे कि उनका जीवन करो ना ऐसी बीमारी से सुरक्षित रह सके

 कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ नागरिक संगठन के कोषाध्यक्ष प्रवेश सिंह ने बताया पिछले 3 वर्षों से अन्नपूर्णा कार्यक्रम के तहत  300 से अधिक सड़क में रहने वाले एवं दिहाड़ी मजदूरों को  पके पकाए खाने के वितरण   किया जा रहा है और आज  40 दुकान चौराहा किदवई नगर कानपुर में भोजन वितरण किया इस अवसर पर   नीत कुमार सिंह एडवोकेट समाजसेवी ,प्रवेश सिंह मुन्ना,, श्याम सिंह, राजेश वर्मा,  गोगे ,रोटेरियन कमल कांत तिवारी पंकज यादव  गोलू पंडित  आदि प्रमुख रूप से सहयोग किया