आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को चाइल्ड लाइन कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र में ओवर ब्रिज के नीचे चाइल्ड लाइन कानपुर देहात की टीम के तत्वाधान में चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस, ट्रैफिक पुलिस व अन्य पुलिसकर्मियों, जन सामान्य को 1098 के बारे में जागरूक किया गया और उनको बताया गया कि जब भी आपको कभी कोई भूला हुआ, भटका हुआ, बेसहारा, अनाथ, किसी के द्वारा सताया हुआ, बच्चा बाल श्रम में लिप्त बच्चा दिखाई दे तब आप *चाइल्ड हेल्प लाइन के 1098* नंबर डायल कर उस बच्चे की मदद कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन कानपुर देहात के समन्वयक दिनेश सिंह टीम सदस्य विनोद तिवारी, योगेन्द्र सिंह वालंटियर सुमित, राहुल, रीता, प्रिया ट्रैफिक पुलिस टीएसआई विनोद कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह कांस्टेबल सीमा देवी व अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।