सुमित के मार्गदर्शन में खेलेगी प्रदेश टीम

 

एक ओर जहां गत वर्षों से उत्तर प्रदेश की मुक्केबाजी खेल व खिलाड़ियों का प्रदर्शन अपने आयाम पर है वहीं खेल और खिलाड़ियों को निखारने के लिए निरंतर प्रयास में समर्पित हैं प्रदेश के प्रशिक्षक। कोविड कॉल के एक लंबे अंतराल के बाद जब खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुईं तो उत्तर प्रदेश नें भी अपने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में कोई कमी नहीं की। इसी क्रम में  कर्नाटक राज्य के बेल्लारी में संपन्न हो रही राष्ट्रीय सीनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की कमान बतौर प्रशिक्षक पूर्व राष्ट्रीय पदक विजेता सुमित चौधरी के हाथ में सौंपी गई। जिला कानपुर मुक्केबाजी संघ के कोषाध्यक्ष संकल्प दीक्षित बताते हैं कि वर्तमान समय में कर्नाटक राज्य के बेल्लारी में संपन्न हो रही सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी, प्रशिक्षक सुमित चौधरी के मार्गदर्शन में अपना खेल प्रदर्शन कर रहे हैं। श्री सुमित के विषय में बताते हुए संकल्प कहते हैं कि मूल रूप से गोरखपुर जिले के निवासी सुमित चौधरी ने अपने खेल जीवन की आखरी प्रतियोगिता में बतौर खिलाड़ी कानपुर से ही प्रतिभाग किया था एक खिलाड़ी और फिर एक प्रशिक्षक के रूप में लगभग पिछले डेढ़ दशक में श्री सुमित ने उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी की सेवा करते हुए विशेष कीर्तिमान स्थापित किये हैं। सब जूनियर, जूनियर व सीनियर अर्थात मुक्केबाजी खेल के सभी आयु वर्गों में सुमित ने आधा दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश टीम व साई सेंटर एमपी से मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता रहे सुमित चौधरी चार वर्ष पूर्व कोलकाता से अपना एन आई एस डिप्लोमा पूर्ण कर वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी में बतौर प्रशिक्षक अपनी खेल सेवाएं दे रहे हैं। सुमित मानदेय प्रशिक्षक के रूप में कोविड काल से पूर्व सहारनपुर में अपनी खेल सेवाएं रहे थे परंतु दो वर्ष के लगभग प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा कोई भी मानदेय प्रशिक्षक का प्रशिक्षण कैंप आवंटित ना होने के बावजूद वे खेल और खिलाड़ियों से जुड़े रहे। प्रदेश मुक्केबाजी संघ द्वारा चलाई गई ऑनलाइन प्रशिक्षण सेमिनार हो या निजी रूप से किसी खिलाड़ी को प्रशिक्षण देने या खेल की बारीकी समझना हो सुमित ने कभी अपनी खेल जिम्मेदारी से पैर पीछे नहीं खींचा और उनके इसी खेल समर्पण भाव के चलते आज उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के महासचिव ने उन्हें सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बतौर टीम प्रशिक्षक नियुक्त किया। सुमित इससे पूर्व भी यूथ एवं जूनियर प्रदेश मुक्केबाजी टीम का प्रतिनिधित्व टीम प्रशिक्षक के रूप में  राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कर चुके हैं। सुमित चौधरी के इस, राष्ट्रीय खिलाड़ी से राष्ट्रीय प्रशिक्षक बनने तक के सफर पर बधाई देते हुए संघ पदाधिकारियों ने आशा भी जताई है कि सुमित के मार्गदर्शन में टीम अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करेगी व कम से कम तीन से चार पदक जीतेगी।