रोटरी क्लब कानपुर एलिट ने स्वयंसेवक शिक्षकों को शिक्षा सेनानी सम्मान से सम्मानित किया

  

कानपुर. रोटरी क्लब कानपुर एलिट द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय राखी टायर मंडी जूही नहरिया पर ह्यूमन का एंड वेलफेयर द्वारा संचालित स्ट्रीट क्लासेस जिसे रोटरी सहयोग कर रहा है के स्वयंसेवक शिक्षकों को शिक्षा सेनानी सम्मान से सम्मानित किया गया इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रो अनुराग पांडे ने कहा की शिक्षा की सेवा सबसे बड़ी पूर्व अध्यक्ष अश्वनी दीक्षित ने कहा कि मां-बाप एक अच्छा नागरिक बनाने का प्रयास करते हैं परंतु शिक्षक एक अच्छा इंसान भी बनाता है इसलिए सबको अपने शिक्षक का सम्मान करना चाहिए सचिव नैना सिंह चौहान ने बच्चों को शिक्षकों के प्रति आदर भाव लाने का आवाहन किया तो सदस्य शुभम उमर ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला लगभग 35 स्वयंसेवी शिक्षकों को शिक्षा सेनानी सम्मान से नवाजा गया यह वह स्वयंसेवी शिक्षक हैं जो ह्यूमन का एंड वेलफेयर द्वारा संचालित 3 ओपन स्ट्रीट क्लासेज में मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा देते हैं.