रोटरी क्लब लक्ष्य ने आज नगर निगम महिला इंटर कालेज, चुंनीगजं में शिक्षक सम्मान दिवस का आयोजन किया। विधालय की सभी 23 शिक्षकों को सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया । अध्यक्ष राकेश महाजन ने मुख्य अतिथि पूर्व रोटरी गवर्नर रहे दिनेश शुक्ला जी का स्वागत किया तथा क्लब दारा किये जा रहे का्यो के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि ने रोटरी इंटरनेशनल की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा क्लब को समाजसेवी काम करने के लिए प्रेरित किया। सभा का संचालन रो. मुकेश ने किया तथा धन्यवाद रो. शशि कांत ने दिया । इस अवसर पर रो. विनीत, रो. अतुल, रो. अंकित, रो. मनोज प्रताप उपस्थित रहे।