मोहर्रम को लेकर डीजीपी की गाइडलाइंस बेहद अफसोसनाक:हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री

तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत ने गाइडलाइंस की निंदा करते हुए कड़े शब्द हटाने की मांग की  

कानपुर:मोहर्रम मे निकलने वाले जुलूस व ताजिया को लेकर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक की जानिब से जारी की गई गाइडलाइंस बेहद अफसोसनाक है तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत इस गाइडलाइंस की कड़े शब्दो मे निंदा करते हुए इसमे सख्त अल्फाज को हटाने की मांग करती है तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने कहा कि मोहर्रमुल हराम वह महीना है जिसका आगाज़ इस्लामी साल से होता है इस महीने की 10 तारीख को पैगम्बर-ए-इस्लाम के नवासे  हज़रते इमाम हुसैन रजि अल्लाहु अन्हु की मैदाने कर्बला मे 72 जानिसारों के साथ शहादत हुई थी उन्ही की याद मनाने के लिए सुन्नी व शिया समाज के लोग अपने अपने तौर पर प्रोग्राम करते है और यह परंपरागत रूप से होता आ रहा है इस जुलूस मे सिर्फ मुस्लिम समाज के लोग ही नही बल्कि दूसरे धर्म से ताल्लुक रखने वाले लोग भी अक़ीदत के साथ शामिल होकर तबर्रुक तकसीम करते है इतना ही नही जहाँ पर ताजिया रखी जाती है वहाँ अपने परिवार वालो के साथ पहुँच कर मन्नत व मुरादें मांगते है कोविड 19 की वजह से पिछले साल जुलूस नही निकल सका लेकिन छोटी छोटी महफिले गाइडलाइंस के हिसाब से हुई थी ऐसे मे पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी की गई  गाइडलाइंस से उनके अकीदत मंदो मे काफी नाराज़गी है और लोग सोचने पर मजबूर है कि इस तरह की गाइडलाइंस कौन से हिसाब से जारी कर दी गई हाफिज़ फ़ैसल जाफरी ने कहा कि इमाम हुसैन उस हस्ती का नाम है जिनको शहंशाहे हिन्दुस्तान हज़रत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ अलैहिर्रहमा फरमाते है कि इमाम हुसैन शाह भी है बादशाह भी है जिन्होने यज़ीद के हाथ मे हाथ न दिया और हक़ का परचम बुलंद किया उनका जिक्र ताकयामत होता रहेगा इसको रोकने वाला खुद ही रुक जाएगा चाहे अपने वक़्त का कोई भी इंसान क्यों न हो तन्ज़ीम के सरपरस्त-ए-आला मुफ्ती सैय्यद मोहम्मद अकमल अशरफी,सरपरस्त मौलाना नय्यरूल कादरी,मुफ्ती काजिम रजा ओवैसी,मौलाना मोहम्मद उमर कादरी,मौलाना हस्सान कादरी,हयात ज़फर हाशमी,हाफिज फुजैल रजवी,हाफिज जुबैर कादरी,कारी आदिल अज़हरी,हाफिज इरफान कादरी,मौलाना जहूर आलम,हाफिज वाहिद अली रजवी,मौलाना मुबारक अली,कमालुद्दीन,हैदर अली,मोहम्मद इलियास गोपी,मोहम्मद ईशान,आफताब अज़हरी,मुहम्मद मोईन जाफ़री  आदि ने भी इस गाइडलाइंस की कड़े शब्दो मे निंदा की है!