बारिश और गंदगी से बीमारियों के फैलने का खतरा , जल्द हो सफाई : अब्दुल कुददूस हादी

आज हाफिज कारी अब्दुल कुददूस हादी काजी शहर ने कानपूर शहर में फैली हुई गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विगत कई महीनों से शहर में सफाई व्यवस्था अस्त-व्यस्त है शहर के हर इलाके विशेषता अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में गंदगी और कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जो कि सरकार के " स्वच्छ भारत अभियान " पर एक कलंक साबित हो रहे हैं शहर के हर इलाके में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं नालियां बजबजा रही हैं सीवर लाइन चोक हो गई हैं ऐसे में बारिश ने भी गंदगी में को बढ़ा दिया है । संकरी , तंग गलियों में पानी भर गया है और घरों से निकलना मुश्किल हो गया है अब गंदगी सड़ने लगी है जिसकी बदबू से उठना बैठना मुश्किल है करोना काल में ऐसी गंदगी किसी नई बीमारी को जन्म दे सकती है इससे पहल कि करोना की तीसरी लहर शुरू हो सफाई पर जिला प्रशासन और नगर निगम ध्यान दें वरना करोना के साथ-साथ गंदगी से कोई और नई बीमारी पैदा हो सकती है हाफिज कारी अब्दुल कुददूस हादी काजी शहर ने कहा कि जब सफाई के बारे में सफाई कर्मचारियों से पूछा जाता है तो वह कहते हैं कि इस क्षेत्र में कर्मचारियों की कमी है इसलिए हम से जितनी सफाई हो सकती है कर रहे हैं सफाई कर्मचारियों का यही जवाब हर क्षेत्र में दिया जाता है इसलिए हमारा जिला प्रशासन और नगर निगम से अनुरोध है कि शीघ्र से शीघ्र इस समस्या का हल किया जाए वार्ड स्तर पर सफाई कर्मचारियों की संख्या की जांच कराई जाए जहां कर्मचारी कम हो वहां कर्मचारी बढ़ाए जाएं ताकि " स्वच्छ भारत अभियान " से सभी नागरिक लाभान्वित हों उन्होंने जनता से अपील की कि वह सफाई का पूरा ध्यान रखें अक्सर देखा गया है कि लोग अपने घरों का कूड़ा किसी भी वक्त पॉलिथीन में भरकर बाहर फेंक देते हैं ऐसा ना करें बल्कि सफाई कर्मचारी के सफाई करने से पहले नियमित जगह पर कूड़ा डालें और सफाई हो जाने के गंदगी बिल्कुल न फैलाएं ।