कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वधान में शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में रूपम चौराहा स्थित गरीब नवाज हाल में ईद उल अजहा (बकरीद) ,कुर्बानी, नमाज के संबंध में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें शहर भर से मस्जिदों के इमाम, उलेमा, मदरसों के जिम्मेदार, मिल्ली संगठनों के जिम्मेदारों, ने शिरकत की मीटिंग में वक्ताओं ने अपने-अपने इलाकों में होने वाली नमाज कुर्बानी आदि के संबंध में सर्व सहमति से यह फैसला लिया गया कि हर साल की तरह इस साल भी बकरा ईद का त्यौहार अपने रेवती अंदाज से मनाया जाएगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने इलाके में ईदगाहो मे नमाज अदा की जाएगी कुर्बानी की जाएगी शहर काजी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि खुले में कुर्बानी कतई ना की जाए जिससे किसी की दिल आजारी ना हो सके फिरका परस्तो को माहौल बिगाड़ने का मौका ना मिले साफ सुथराई का खूब ख्याल रखें जिन जगहों पर कुर्बानियां की जाती हैं पर्दे का अच्छा इंतजाम करें जो लोग भी जानवरों की कुर्बानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। मुख्य रूप से महबूब आलम खान इस्लाम खान आजाद मौलाना शाह आलम बरकाती मौलाना अबरार कारी सगीर आलम हबीबी मुफ्ती रफी अहमद अखलाक अहमद डेविड मौलाना गुलाम मुस्तफा हाजी आमिर खान आदि।v
पिछले साल की तरह इस बार भी मनाएंगे बकरा ईद शहर काजी साकिब अदीब
कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वधान में शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में रूपम चौराहा स्थित गरीब नवाज हाल में ईद उल अजहा (बकरीद) ,कुर्बानी, नमाज के संबंध में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें शहर भर से मस्जिदों के इमाम, उलेमा, मदरसों के जिम्मेदार, मिल्ली संगठनों के जिम्मेदारों, ने शिरकत की मीटिंग में वक्ताओं ने अपने-अपने इलाकों में होने वाली नमाज कुर्बानी आदि के संबंध में सर्व सहमति से यह फैसला लिया गया कि हर साल की तरह इस साल भी बकरा ईद का त्यौहार अपने रेवती अंदाज से मनाया जाएगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने इलाके में ईदगाहो मे नमाज अदा की जाएगी कुर्बानी की जाएगी शहर काजी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि खुले में कुर्बानी कतई ना की जाए जिससे किसी की दिल आजारी ना हो सके फिरका परस्तो को माहौल बिगाड़ने का मौका ना मिले साफ सुथराई का खूब ख्याल रखें जिन जगहों पर कुर्बानियां की जाती हैं पर्दे का अच्छा इंतजाम करें जो लोग भी जानवरों की कुर्बानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। मुख्य रूप से महबूब आलम खान इस्लाम खान आजाद मौलाना शाह आलम बरकाती मौलाना अबरार कारी सगीर आलम हबीबी मुफ्ती रफी अहमद अखलाक अहमद डेविड मौलाना गुलाम मुस्तफा हाजी आमिर खान आदि।v