भारतीय बाल रोग अकादमी द्वारा नवजात शिशुओं पर कोविड की तीसरी लहर पर प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन


कानपुर,भारतीय बाल रोग अकादमी द्वारा नवजात शिशुओं पर कोविड की तीसरी लहर पर एक प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया। रेनबो मेडिकल सेन्टर, विष्णुपुरी में किया गया।प्रेस कान्फ्रेंस का संचालन अध्यक्ष डॉ० अम्बरीश गुप्ता, डॉ० विवेक सक्सेना, डॉ० यशवन्त राव, डॉ० जे०जे० तांबे, डॉ० अनुराग भारती, डॉ० साहनी सेठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा० अम्बरीष गुप्ता ने मीडियाकर्मियों का जोर-शोर से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार कोविड की तीसरी लहर पर बाल रोग विशेषज्ञ ट्रेनिंग दे रही है एवं आई०सी०यू०. पी०आई०सी०यू० पर विशेष जोर दे रही है। हमारी संस्था का प्रयास यह है कि नान बाल रोग विशेषज्ञ, नर्सिंग स्टाफ को बच्चों की संघन चिकित्सा के लिए ट्रेनिंग देगें। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था 12 जुलाई, 2021 से 17 जुलाई, 2021 तक जूम मीटिंग द्वारा बाल रोग विशेषज्ञों को ट्रेनिंग दी जायेगी। इससे बच्चों को कोविड से बचाया जाए एवं उनको अच्छी चिकित्सा मुहैया कराया जाए एवं उनको मृत्यु से बचाया जा सके। हमारी संस्था का यही प्रयास है।सचिव डॉ० जे०जे० तांबे ने कोविड से विभिन्न जानकारियाँ दी।v