छावनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सभी केंद्रों पर नागरिकों को निशुल्क वैक्सीन लगवाई जा रही है। श्रावण मास के अवसर पर संगठन के आदेशानुसार छावनी विधानसभा के पूर्व विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया ने पहुंच कर वैक्सीनेशन केंद्र की व्यवस्थाएं देखी और सभी चिकित्सा कर्मियों को पीपीई किट भेंट दिया और आम नागरिकों को कोरोना किट, सैनिटाइजर, काढ़ा, दवाओं आदि का वितरण करते हुए उनके बैठने की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखा और किसी भी प्रकार की समस्या पर हर समय निगरानी रखने की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं को दी और स्वयं भी निगरानी करने की बात करते हुए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने को प्रेरित किया साथ में अमरीश जायसवाल, मनोज पंत, राजन चौहान, अजय साहू, संदीप चौहान, महेंद्र चौहान, महेश, सुनील श्रीवास्तव, आशीष विश्वकर्मा, पिंकू चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।v
पुलिस कर्मियों और आम नागरिकों को कोरोना किट, सैनिटाइजर, काढ़ा, व दवाओं का किया वितरण