उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय द्वारा नए चुनाव आयुक्त कि नियुक्ति का विरोध करते हुए सवाल उठाया गया कि भाजपा एक सोंची समझी रणनीति के तहत चुनाव आयोग में अप्रैल में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का कार्यकाल ख़त्म होने के बाद से तीन सदस्यीय आयोग में एक पद खाली था। जिसपर भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय को चुनाव आयोग के नए चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है। संगठन प्रभारी अभिनव तिवारी ने बताया कि तीन साल पहले योगी आदित्यनाथ ने अनूप चंद्र पांडेय को उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी (30 जून 2018 - 31 अगस्त 2019) पद के लिए चुना था। कनिष्क पांडेय ने बताया कि इस सरकार में सभी नियामक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, सरकार द्वारा एकतरफा फैसला लेते हुए आदित्यनाथ के चुने हुए व्यक्ति को चुनाव आयुक्त बना दिया गया है, जिसका युवा कांग्रेस पूर्णतः विरोध करती है।v
पहली बार चुनाव आयोग के तीनों बड़े अधिकारी भाजपा के करीबी - कनिष्क पांडेय