केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों बेतहाशा बढ़ रही महंगाई तथा बढ़ती बेरोजगारी से जनता बेहाल -- डॉक्टर इमरान


कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में देश व प्रदेश में बढ़ रही हमसे बेतहाशा महंगाई डीजल पेट्रोल के दामों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि एवं बढ़ती रोजगारी के विरोध में आज सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में भारत माता प्रतिमा स्थल बड़ा चौराहे पर विशाल धरना संपन्न हुआ धरने का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जु ने किया। धरने को संबोधित करते हुए सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज महंगाई चरम सीमा पर है देश व प्रदेश में पेट्रोल डीजल के मूल्यों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के कारण महंगाई सुरसा के मुंह की तरह बढ़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है देश व प्रदेश में बढ़ती बेतहाशा कमरतोड़ महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है आज पेट्रोल कई राज्यों में शतक लगा चुका है और डीजल भी लगभग शतक के करीब पहुंच रहा है डीजल पेट्रोल के मूल्यों में एक आशा मूल्य वृद्धि से परिवहन भाड़े में बढ़ोतरी होने से महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। आज बढ़ती महंगाई में आटा ₹26 किलो कड़वा तेल ₹ ₹200  लीटर रिफाइंड ₹170 लीटर अरहर की दाल ₹130 किलो उर्द की दाल ₹180 किलो मूंग की दाल ₹120 किलो आदि रोजमर्रा की जनता के उपयोग होने वाली वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं इस भर्ती बेतहाशा महंगाई में गरीब जनता एवं मध्यम वर्गीय परिवार को अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है मध्यम वर्गीय परिवारों को भूखों मरने की नौबत आ गई है देश व प्रदेश में रोजगार नौकरी व्यापार सब चौपट हो गया है।धरने में प्रमुख रूप से नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर सुभाष द्विवेदी, शरद पांडे अजय अज्जु जमालुद्दीन जुनैदी मधु यादव टिल्लू जायसवाल निजाम कुरेशी मो सरिया मुनाफ्फुद्दीन आसिफ कादरी अरशद दद्दा शरद पांडे अनूप यादव अमित चौरसिया सुरेश गुप्ता निखिल यादव राहुल वारसी राशिद इदरीसी अन्नू गुप्ता संतोष पांडे शकील सिद्दीकी दीपेंद्र भदौरिया जकी उद्दीन आनिल मिश्रा अक्षत श्रीवास्तव हाजी इशरत हाजी यूनुस बदरे गोपाल ठाकुर राजू भाटिया जीशान अहमद चांद वारिस मोहम्मद इब्राहिम दिनेश सिंह उदय द्विवेदी शिबू खान आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।v