कानपुर विश्व पर्यायवरण दिवस चाइल्डलाइन कानपुर एवं सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में बाबूपुरवा कालोनी स्थित चाइल्डलाइन कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का आरम्भ किया।
कार्यक्रम में चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी द्वारा अपने हाथों से वृक्ष लगाया और उपस्थित लोगों ने 20 से अधिक पेड़ लगाये जिसमें मुख्य रूप से पठरछठा,एलोवेरा, मीठी नीम ,अश्वगंधा, गुलाब, बेल, गेंदा, कन्हैल, गुडहैल, सदाबहार, रात की रानी आदि शामिल है।
हम सबको मिलकर पर्यावरण बचाने हेतु काम करना चाहिए, इसमें हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण साथ ही अनावश्यक वस्तुओं को न जलाये क्योकि इससे उत्पन्न धुआं हमारे वायुमण्डल को प्रदूषित करता है साथ ही वायुमण्डल के तापमान को भी प्रभावित करता है। प्रथ्वी के अस्तित्व को बचाना है तो पर्यावरण को सुरक्षित करना होगा! कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थाध्यक्ष व चाइल्डलाइन के निदेशक कमलकान्त तिवारी, समन्वयक प्रतीक धवन, शिवानी सोनवानी, नारायण दत्त त्रिपाठी, अंजु वर्मा, आलोक चन्द्र वाजपेयी, सोनाली धुसिया आदि उपस्थित रहें।v