मानव सेवा के कार्य का हौसला कायम रहे : इखलाक अहमद डेविड

कानपुर 08 जून देश में जब भी कोई आपदा संकट आया उसमें मानवता के कार्यों में सदैव देश व मानवता की सेवा करने वाली सामाजिक व धार्मिक संस्था का नेतृत्व करने वाले मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कोरोना काल के संकट में कानपुर में ज़रुरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडरों, मरीज़ों को दवाएं, गरीबों को राशन व भूखों को भोजन का वितरण किया। 

कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्र कर्नलगंज, ग्वालटोली, फेथफुलगंज, चमनगंज, बेगमपुरवा, सुजातगंज, मछरिया, जूही लाल कालोनी, कुली बाज़ार, बाँसमण्डी, मूलगंज, सीसामऊ, शिवाला, बादशाहीनाका, बेकनगंज, दलेलपुरवा, डिप्टी पड़ाव, ओम पुरवा, जाजमऊ, जरीब चौकी, रावतपुर आदि क्षेत्रों में मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम ने मानवता के कार्यों में हिस्सा लिया।



इखलाक अहमद डेविड ने कहा बहुत खुशनसीब हूँ अल्लाह ने मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम को मुल्क इंसानियत की खिदमात का मौका दिया ऐसी हिम्मत हौसला जज़्बा हमेशा कायम रहे व अल्लाह से पूरे आलम से कोरोना वायरस का खात्मा करने की दुआ की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, जमालुद्दीन फारुकी, हबीब आलम, गुफरान मजीद, मोहम्मद राहिल, मोहम्मद शाबान, नईमुद्दीन, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद वसीम, शफाअत हुसैन डब्बू, कौसर अंसारी, मोहम्मद अशरफ, एजाज़ रशीद, अबरार अहमद, मोहम्मद मुबश्शीर, परवेज़ वारसी, शाह आलम, कासिम मंसूरी, एहसान खान, मोहम्मद अकील, शाहिद अखतर, शाहबुद्दीन खान, मोहम्मद शाहिद, परवेज़ सिद्दीकी, रिज़वान खान मुख्य रुप से मानवता के कार्यों में लगे है।