प्रदेश गौरव हयात ज़फर हाशमी का हुआ सम्मान,

प्रसिद्ध समाज सेवी हयात ज़फर का कार्य अति सरहानीय - हाजी इकबाल अहमद

कानपुर , आफाक फांउडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हाजी इकबाल अहमद के नेतृत्व में मछरिया स्थित फाउंडेशन के कार्यालय में प्रदेश के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी देश व प्रदेश की हर आपदा मे बढ़चढ़ कर सबसे पहले आगे आने वाले कानपुर की शान हयात ज़फर हाशमी का आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर हाजी इकबाल अहमद ने कहा कि हमारे लिए गर्व का विषय है कि कानपुर की धरती पर नफरत को मुंह तोड़ जवाब देने वाले इंसानियत की मिसाल युवा गौरव हयात ज़फर हाशमी कानपुर से हैं। आफाक फांउडेशन ने फूल मालाओं से स्वागत किया और शाल पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि अल्लाह ने हम सबको इंसान बनाकर दुनिया में भेजा है हमारा फर्ज़ बनता है कि हम इन्सानियत के अपनी जिन्दगी गुज़ारे मानव जाति मदद करने के लिए हमे उसके धर्म जाति से मतलब नही होना चाहिए जब हम निस्वार्थ भाव से बिना कुछ सोचे किसी की मदद करते हैं तो अल्लाह खुश होता है और हमेशा सिर्फ अल्लाह ही उसका सिला देने वाला है।
जिसकी मदद की जाए उससे बदले की उम्मीद नही रखनी चाहिए और इंसानियत को फर्ज़ समझकर पूरी ईमानदारी के साथ अपना इंसनी अखलाक और किरदार निभाना ही हमारी जिन्दगी का मकसद है।
स्वागत करने वाले वालो हाजी इकबाल, मोहम्मद शकील, मोहम्मद इसहाक,हाजी बहादुर खान, मोहम्मद एजाज़, फैसल मंसूरी, शहनावाज़ अन्सारी, युसुफ मन्सूरी, अफज़ल खान आदि थे।v