थैलीसीमिया बीमारी से अब नही होगी बच्चो की मौत, पुलिस कमिश्नर ने की पहल

देश की महानता के बीच एक और इंसानियत का नजारा देखने को मिलने लगा है। जिसके तहत समाजसेवी लोग अब उन बच्चो की जिंदगी बचाने में मददगार बनेंगे जो बच्चे थैलीसीमिया जैसी बीमारी से ग्रसित होते होंगे जिनकी मदद के लिए आगे आया है कानपुर का पुलिस प्रशाशन और समाजसेवी जहाँ के समाजसेवी संगठन से जुड़े समाजसेवक, मेडिकल एक्सपर्ट और उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के सहयोग से इन बच्चो की मदद के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। इस रक्तदान में पुलिस विभाग के और नवजवानो ने अपना ब्लड डोनेट कर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बने। इस कैम्प के जरिये मदद करने वाले लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण समेत कई वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। जिन्होंने मदद करने वाले लोगों को और जागरूक करने का कार्य किया। आपको बतातें चलें कि थैलीसीमिया एक ऐसी बिमारी है। जो कुछ बच्चो को जन्म से ही अपना शिकार बना लेती है। जिसके कारण इस बीमारी से ग्रसित बच्चो के शरीर में ब्लड बनना बंद हो जाता है। यानि कि उन्हें जीवित रहना है तो समय समय पर ब्लड कि आवश्यकता होती है। जिनके जीवन को बचाने के लिए इस सराहनीय कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमे मदद करने वाले लोग अपना रक्तदान करते हुए बीमार बच्चो के जीवन को मधुर बना सकेंगे।