कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश द्वारा ग्रीन कानपुर क्लीन कानपुर के नाम से वृक्ष रोपण अभियान चलाया गया जिसमें शहर काजी कानपुर साकिब अदीब मिस्बाही व संस्था के महामंत्री महबूब आलम खान द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर शहर भर के अलग-अलग क्षेत्रों में 1100 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया महबूब आलम खान ने बताया कि बक्र मंडी चौराहा स्थित नूरी मस्जिद गेट पर शहर काजी साकिब अदीब व मस्जिद के इमाम मौलाना शाह आलम बरकाती ने अपने हाथों से पौधारोपण किया शहर काजी ने कहा कि पैगंबर इस्लाम मोहम्मद साहब ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संदेश दिया इसी संदेश के तहत हम यह अपील करते हैं कि सभी लोग अपने अपने घरों पर मस्जिदों और मदरसों में एक पेड़ जरूर लगाएं कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब महामंत्री महबूब आलम खान मौलाना शाह आलम बरकाती उपाध्यक्ष इस्लाम खान आजाद मुफ्ती रफी अहमद हाजी इकरामुद्दीन कमरुद्दीन अब्दुल बारी हाफिज शमशाद आलम दानिश अली तारिक सिद्दीकी मुमताज आलम बरकाती अखलाक अहमद डेविड नूर आलम शाह इस्लाम चिश्ती आदि।v
पैग़ंबरे इस्लाम ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का दिया संदेश - महबूब आलम खान
कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश द्वारा ग्रीन कानपुर क्लीन कानपुर के नाम से वृक्ष रोपण अभियान चलाया गया जिसमें शहर काजी कानपुर साकिब अदीब मिस्बाही व संस्था के महामंत्री महबूब आलम खान द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर शहर भर के अलग-अलग क्षेत्रों में 1100 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया महबूब आलम खान ने बताया कि बक्र मंडी चौराहा स्थित नूरी मस्जिद गेट पर शहर काजी साकिब अदीब व मस्जिद के इमाम मौलाना शाह आलम बरकाती ने अपने हाथों से पौधारोपण किया शहर काजी ने कहा कि पैगंबर इस्लाम मोहम्मद साहब ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संदेश दिया इसी संदेश के तहत हम यह अपील करते हैं कि सभी लोग अपने अपने घरों पर मस्जिदों और मदरसों में एक पेड़ जरूर लगाएं कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब महामंत्री महबूब आलम खान मौलाना शाह आलम बरकाती उपाध्यक्ष इस्लाम खान आजाद मुफ्ती रफी अहमद हाजी इकरामुद्दीन कमरुद्दीन अब्दुल बारी हाफिज शमशाद आलम दानिश अली तारिक सिद्दीकी मुमताज आलम बरकाती अखलाक अहमद डेविड नूर आलम शाह इस्लाम चिश्ती आदि।v