बार एसोसिएशन में अधिवक्ता प्रशांत का हुआ सम्मान


कानपुर, युवा अधिवक्ता प्रशांत मिश्रा जिनके तर्कों और विधि व्यवस्था के आधार पर  न्यायालय ने अभियुक्त को जमानत देते हुए  विवेचना करने वाले एसीपी के विरुद्ध  कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया, का सार्वजनिक अभिनंदन बार एसोसिएशन में किया गया।सर्व प्रथम प्रशांत मिश्रा का माल्यार्पण करते हुए  राकेश तिवारी महामंत्री बार एसोसिएशन ने युवा अधिवक्ता के विधिक ज्ञान की चर्चा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।मधु यादव उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने प्रशांत मिश्रा के विधिक ज्ञान की तारीफ करते हुए नवागंतुक अधिवक्ताओं को उनसे प्रेरणा ले अधिकाधिक कानून की जानकारी प्राप्त करने की बात कही। पं रवीन्द शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण  संघर्ष समिति ने कहा कि प्रशांत मिश्रा के तर्कों और दलीलों एवं विधि व्यवस्था को विधि सम्मत मानते हुए विशेष न्यायाधीश एससी एसटी कोर्ट ने कमिश्नर प्रणाली के ए सी पी को पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने के लिए फटकार लगाई और आरोपी को जमानत देते हुए पुलिस कमिश्नर से विवेचक एसीपी के विरुद्ध कार्रवाई कर  कृत कार्यवाही से एक माह में  न्यायालय को अवगत कराने हेतु आदेश की प्रति पुलिस कमिश्नर को भेजी।ये हमारे युवा अधिवक्ता के विधिक प्रयासों का फल है जिसके लिए हम सब ने आज उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया है। प्रशांत मिश्रा को सम्मानित किए जाने से युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे वह विधिक जानकारी  की ओर अग्रसर होंगे।प्रमुख रूप से आशीष दीवान संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन अवध किशोर त्रिपाठी पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अविनाश बाजपेई देवेंद्र ढंग सचिव किटबा मो0 तौहीद विनय मिश्रा राहुल गुप्ता जितेंद्र सिंह संजीव कपूर अंकुर गोयल आदित्य जायसवाल पुनीत शर्मा फिरोज आलम राकेश सिद्धार्थ मोहित शुक्ला आदि रहे।v