पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्षारोपण ज़रूरी:- मौलाना मुहम्मद अनीस खां क़ासमी

जमीअत उलमा शहर कानपुर के द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभिायान के तहत पौधे लगाय गये


कानपुर:-
जमीअत उलमा शहर कानपुर के अध्यक्ष डा. हलीमुल्लाह खां के संरक्षण और महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी की निगरानी में चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत अख्लाक़ नगर गंगापार निकट जाजमऊ में पौधे लगाये गये।
अख्लाक़ नगर गंगापार में वृक्षारोपण अभियान के तहत नीम के पौधे लगाते हुए जमीअत उलमा शहर कानपुर के उपाध्यक्ष मौलाना मुहम्मद अनीस खां क़ासमी ने शहर के संतुलित विकास के लिये इस इस अभियान को महत्व को उजागर किया। मौलाना ने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य अधिक मात्रा में आक्सीजन देने वाले वृक्षों के पौधों को तैयार करने के साथ प्राकृतिक माहौल में जैव विविधता को संतुलित करना भी है। उन्होंने बताया कि हमारा शहर कानपुर विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं और वृक्षों की कटाई के कारण प्रतिवर्ष हज़ारों की संख्या में वृक्षों को खो रहा है। हमारे नगर अध्यक्ष डा. हलीमुल्लाह खां के संरक्षण में चलाये जा रहे इस अभिायान का एक मक़सद पर्यावरण के संरक्षण के लिये सकारात्मक कार्याे को बढ़ावा देते हुए पौधरोपण करना है, जो वर्तमान समय की महत्वपूर्ण ज़रूरत है। पौधरोपण के दौरान मौलाना असग़र हक़्कानी, क़ाजी ए शरीअत मौलाना मुहम्मद इनामुल्लाह क़ासमी, मौलाना आरिफ हिलाल क़ासमी, क़ारी मुहम्मद ग़ज़ाली खां के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।