अखिलेश के जन्मदिवस को 5 दिवसीय सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का लिया संकल्प


समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में छावनी विधानसभा पूर्व अध्यक्ष अनवर मंसूरी की अध्यक्षता में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बेगमपुरवा स्थित केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्म दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रेश सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन हफीज अहमद ने किया। जानकारी देते हुए छावनी विधानसभा पूर्व अध्यक्ष अनवर मंसूरी बताया कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर छावनी विधानसभा में 48 जगह के केक काट कर मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रेश सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव ने जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश को एक नई दिशा प्रदान की है उसे उत्तर प्रदेश का हर नागरिक आज भी याद करता है। जिस प्रकार से अखिलेश यादव ने आगरा एक्सप्रेस वे कानपुर में मल्टी लेवल कार पार्किंग, क्रिस्टल पार्किंग, नवीन मार्केट को स्मार्ट मार्केट, गोविंद नगर पुल की कानपुर को सौगात दी। आज छावनी विधानसभा में युवाओं ने संकल्प लिया कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार को फिर से लाना है और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। मुख्य रूप से उपस्थित चंद्रेश सिंह, अनवर मंसूरी, हाजी अख्तर, हफीज अहमद, मो आबिद, शमीम, अतीक, सलीम मंसूरी, जुनेद, आजाद, अशरफ चुन्नू, फकर इकबाल, सुएब मन्सूरी, एहसान नकवी आदि लोग मौजूद रहे।v