हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन कानपुर में आनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित, 33 छात्रों का चयन


कानपुर:- मदरसों से फारिग हुए उलमा का अंग्रेजी साहित्य और आधुनिक शिक्षा से लैस करने वाली संस्था हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन कानपुर के दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंग्लिश लैग्वेज एण्ड लिटरेचर कोर्स के लिये प्रत्येक वर्ष इस्लामिक महीने शव्वाल में नये बैच के लिये प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी हक़ एजुकेशन में नये बैच के लिय प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई जिसके बाद 30 छात्रों का चयन किया गया। हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के चेयरमैन मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी और नायब चेयरमैन मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष संक्रामक रोग कोरोना के कारण चूंकि शैक्षिक संस्थान बन्द है जिसकी वजह से आफलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन संभाव नहीं था इसलिये संस्थान ने आनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की । वाट्सएप और ईमेल के द्वारा फार्म मंगवाये गये। एक-एक परीक्षार्थी की परीक्षा वीडिया काल के द्वारा ली गयी। परीक्षा में कुछ किताबों के अलावा सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गये। आनलाइन की मजबूरियों के कारण पूरी परीक्षा मौखिक रूप से ली गई। जिसके बाद मेरिट के आधार पर 33 छात्रों का चयन किया गया। 

चेयरमैन मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी ने कहा कि हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के लिये आनलाइन तरीक़े से प्रवेश परीक्षा का आयोजन हमारे लिये बिल्कुल नया अनुभव था, लेकिन यहां के शिक्षकों की मेहनत, लगन और हौसले के कारण यह परीक्षा कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। 
नायब चेयरमैन मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने कहा कि इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हुई, जल्द ही विधिवत रूप से शिक्षणकार्य आनलाइन तरीके से शुरू किये जायेंगे और जब तक शासन की तरफ से स्कूल व कालेज खोलने के सिलसिले में कोई अनुमति नहीं मिलती तबतक इसी प्रकार आनलाइन शिक्षण कार्यक्रम जारी रहेगा।v