कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने मस्जिदों के इमाम व जिम्मेदारों के संग की बैठक जिसमें एसडीएम सदर दीपक कुमार पाल की मौजूदगी में सभी मस्जिदों के इमाम से यह अपील की गई कि वह अपने-अपने इलाकों में कोविड-19 वैक्सीन के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें शहर काजी कानपुर ने कहा कि वैक्सीन के माध्यम से कोरोना से लड़ाई लड़ने में आसानी होगी इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा डॉक्टर अशफिया हाशमी देवकांत शर्मा यूनिसेफ मोहम्मद हफीज नादिया अली कारी अब्दुल मुख्तलिफ महबूब आलम खान इस्लाम खान आजाद अखलाक अहमद डेविड कारी सगीर आलम हबीबी मौलाना शाह आलम मौलाना अबरार मौलाना गुलाम मुस्तफा हाफिज कपिल हुसैन मुफ्ती रफी हाजी आमिर खान हाजी जुनैद खान अहमद शमी अहमद पप्पू नेता आदि लोग मौजूद रहे।v
शहर काजी साकिब अदीब ने चलाया कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान