बाराबंकी की मस्जिद को शहीद करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए


कानपुर आज दिनांक 20 मई को ओम पुरवा जामा मस्जिद में कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वधान में बाराबंकी की मस्जिद को शहीद करने को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की बैठक कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग की गई कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए मस्जिद का पूर्ण निर्माण कराया जाए इस तरह की हरकत से देश और प्रदेश का माहौल खराब होगा अध्यक्षता कुल हिंद जमीअतुल आवाम के उपाध्यक्ष व नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी नेकी बैठक में मौजूद महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि बाराबंकी जिले में स्थित लगभग 100 वर्ष से अधिक पुरानी मस्जिद को षड्यंत्र रचते हुए कुछ गंदी मानसिकता रखने वाले प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना सोचे समझे मस्जिद को अवैध बताकर सहित कर दिया जिससे पूरे प्रदेश में यह खबर आग की तरह फैली जिसके बाद से मुसलमानों में काफी गम और गुस्सा है हम लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मस्जिद का पूर्ण निर्माण कराया जाए बैठक में मुख्य रूप से नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी, महामंत्री महबूब आलम खान, शाहनवाज कादरी, हाफिज दानिश, कारी आसिफ, हाफिज अमीर हमजा, इस्लाम खान आजाद, अल्ताफ आलम, कारी मौलाना मोहम्मद अहमद, मौलाना अली शेर खान आदि लोग मौजूद रहे।