मुख्यमंत्री को संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन तत्काल अधिवक्ताओं को मिले आर्थिक सहायता


अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कानपुर पधारे मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अधिवक्ताओं को कोरोना काल में आर्थिक सहायता दिए जाने सहित दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों के मदद की मांग की।

  पं०रवीन्द्र शर्मा  संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने बताया कि आज मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर उनसे अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता हेतु विधायक सुरेंद्र मैथानी  के माध्यम से पिछले वर्ष की कोरॉना महामारी में लंबे समय की बंदी से अधिवक्ता वर्ग आर्थिक संकट में आ गया था लॉकडाउन  खुलने पर अपनी मेहनत और लगन से किसी तरह अपनी स्थिति में सुधार ला रहा था कि पुनः महामारी की दूसरी लहर आ जाने से वकालत का सामान्य कार्य महीनों से बंद है जिसकी वजह से अधिवक्ता गण अत्यधिक आर्थिक संकट में आ गए आर्थिक संकट से उबारने हेतु सरकार को तत्काल अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद किया जाना आवश्यक है साथ ही महामारी में दिवंगत अधिवक्ताओ के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता दे और  परिजनों के जीविकोपार्जन हेतु आजीवन मासिक पेंशन दी जाए और माग की, कि कोरोना  काल में प्रति अधिवक्ता रु 25000 की आर्थिक सहायता दी जाए और दिवंगत अधिवक्ताओं के परिवार को रू 1000000 की आर्थिक मदद देते हुए  परिवार के सुगम जीविकोपार्जन हेतु ₹ 5000 की मासिक पेंशन दी जाए ज्ञापन प्राप्त कर मैथानी ने कहा कि  विधायक के साथ एक अधिवक्ता होने के नाते हम अधिवक्ताओं की समस्या समझते हैं हम आपका प्रतिवेदन मुख्यमंत्री के समक्ष प्रबल संस्कृति के साथ रखेंगे। बाद में सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि हमने अपनी टिप्पणी के साथ आपका ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को दे अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत करा दिया है हमें विश्वास है कि दिए गए प्रतिवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर  मुख्यमंत्री यथोचित कार्रवाई करेंगे।
मांग करने वालों में प्रमुख रूप से देवेंद्र ढंग उपाध्यक्ष इनकम  टैक्स बार एसोसिएशन अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन विनय अवस्थी महामंत्री सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन अश्वनी आंनद संजीव कपूर श्री कान्त मिश्रा मो तौहीद विजय सागर श्याम चंदेल राघव अवस्थी विजय त्रिवेदी नवनीत पांडेय विनय पांडेय प्रणवीर सिंह राकेश सिद्धार्थ के के यादवआदि रहे।s