सपा नें अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर किया मास्क वितरण


समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में वरिष्ठ सपा नेता हरप्रीत सिंह बब्बर नें अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर गडरियन पुरवा इन्डस्ट्रीयल एरिया में मजदूरों और कामगारों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित किए। सपा नेता हरप्रीत सिंह ने बताया कि इस महामारी के समय अपने नेता अखिलेश यादव के आव्हान पर लगातार समाजवादी पार्टी सभी छोटे बड़े नेता कार्यकर्ता पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रोटोकोल के नियमों का पालन करते हुए लोगों की हर संभव मदद करने में लगे हुए हैं और इसी क्रम में आज हमने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष में मजदूरों और कामगारों को जो कोरोना की इस भयंकर लहर के बावजूद मास्क नहीं पहन रहे उनको मास्क पहना कर साथ ही आगे से उन्हें सजग और जागरुक रहने की अपील की। आरोप लगाते हुए वरिष्ठ सपा नेता हरप्रीत सिंह बब्बर कहा कि इस समय देश को जरूरत है उन मदद करने वाले हाथों की जो कोरोना पीड़ितों की मदद करें। कहां हैं वे चंदा जीवी जो मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा वसूली किया करते थे। कहां है वह राजनैतिक दल जो विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने का दावा करते हैं। कहां है वह अंधभक्त जो किसी कोरोना अस्पताल में जाकर कोरोना पीड़ितों की मदद करें।