कानपुर । बारिश ने भविष्य की स्मार्ट सिटी यानी कानपुर को पानी पानी कर दिया। नालों की सफाई न होने से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। सड़कें पानी से लबालब हो गई, तो कई जगह नालों का गंदा पानी घरों में भर गया। जिसके कारण लोगों को अब निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर भले ही स्मार्ट सिटी योजना में चयनित हो गया हो, लेकिन कनपुर के लोग आज भी शहर की बदहाली से परेशान हैं। इसका अंदाजा आप बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव को देखकर लगा सकते हैं। शहर में ड्रेनेज सिस्टम पहले ही ध्वस्त है। कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी की निकास की व्यवस्था ठीक नहीं है। मोहल्लों और कॉलोनियों में घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निकास के लिए ड्रेनेज सिस्टम भी डेवलप नहीं किया गया है। इसके चलते बारिश होने पर स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है। सड़कों पर पानी भरा होने से लोगों का घर से बाहर निकलना अब किसी मुश्किल से कम नही है। मंगलवार से हो रही हल्की बारिश से ही इतना जलभराव हो गया है कि कनपुरिया लोगों का सड़कों से निकलना दूभर हो गया। गौरतलब है कि शहर को स्मार्ट बनाने की सोच लेकर चल रहा सिस्टम कागजों में दौड़ रहा है। शहर में स्मार्टनेस तो दूर स्मार्ट सिटी के दायरे में शामिल वार्डों की तस्वीर भी अब हकीकत बयां कर रही है। हालाकिं नगर निगम हर बार नाला और ड्रेनेज की सफाई कराने के बाद दावा करता है कि इस बार शहर में जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी, लेकिन हल्की सी बारिश क्या हुई नगर निगम की पूरी पोल ही खुल गई।s
तेज बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल
कानपुर । बारिश ने भविष्य की स्मार्ट सिटी यानी कानपुर को पानी पानी कर दिया। नालों की सफाई न होने से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। सड़कें पानी से लबालब हो गई, तो कई जगह नालों का गंदा पानी घरों में भर गया। जिसके कारण लोगों को अब निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर भले ही स्मार्ट सिटी योजना में चयनित हो गया हो, लेकिन कनपुर के लोग आज भी शहर की बदहाली से परेशान हैं। इसका अंदाजा आप बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव को देखकर लगा सकते हैं। शहर में ड्रेनेज सिस्टम पहले ही ध्वस्त है। कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी की निकास की व्यवस्था ठीक नहीं है। मोहल्लों और कॉलोनियों में घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निकास के लिए ड्रेनेज सिस्टम भी डेवलप नहीं किया गया है। इसके चलते बारिश होने पर स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है। सड़कों पर पानी भरा होने से लोगों का घर से बाहर निकलना अब किसी मुश्किल से कम नही है। मंगलवार से हो रही हल्की बारिश से ही इतना जलभराव हो गया है कि कनपुरिया लोगों का सड़कों से निकलना दूभर हो गया। गौरतलब है कि शहर को स्मार्ट बनाने की सोच लेकर चल रहा सिस्टम कागजों में दौड़ रहा है। शहर में स्मार्टनेस तो दूर स्मार्ट सिटी के दायरे में शामिल वार्डों की तस्वीर भी अब हकीकत बयां कर रही है। हालाकिं नगर निगम हर बार नाला और ड्रेनेज की सफाई कराने के बाद दावा करता है कि इस बार शहर में जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी, लेकिन हल्की सी बारिश क्या हुई नगर निगम की पूरी पोल ही खुल गई।s