सपा महिला सभा ने आपदा पीड़ितों के लिए शुरू की समाजवादी रसोई


कानपुर, कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते भूखी जनता को भोजन पहुंचाने का कार्य समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी कर रही है अनाथालय, राहगीर, रैन बसेरा, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर भूख से लड़ रहे लोगों को भोजन पहुंचाने का कार्य कर रही है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार कोई ना भूखा रहने पाए कोई ना भूखा सोने पाए समाजवादी रसोई के द्वारा किया जा रहा है! जहां एक तरफ पूरा देश मे वैश्विक महामारी से जूझ रहा है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार केवल आश्वासन दे रही है स्वास्थ्य सेवाएं ठीक ना होने की वजह से जनता को कहीं दवाइयां ऑक्सीजन उपचार की और आसुविधाएं हो रही है लेकिन दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के लोग गरीबों का पेट भरने का कार्य कर रही हैं! उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि अगर किसी इंसान का पेट भर दिया जाए तो उसे ईश्वर खुश होता है समाजवादी पार्टी समाज को जोड़कर चलने वाली पार्टी है जो केवल अपने कार्यों पर विश्वास रखती है। इस अवसर पर उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, हाजी एहसान सोलंकी, मुमताज मंसूरी अयाज खान, मो तारिक़, आसिफ शाह,एजाज़ शाह,जावेद इंनोवा,आदि लोग उपस्थित रहे!v