कानपुर में शराब ठेके खुलते ही उमड़ी भीड़, कोविड प्रोकोकॉल की उड़ी धज्जियां

कानपुर । कई दिन से बंद शराब के ठेके कानपुर जनपद में मंगलवार को खुल गए। उनके खुलते ही लोगों की भीड़ शराब खरीदने के लिए उमड़ पड़ी और उनकी लंबी कतारें ठेकों के बाहर लग गई। इस दौरान कोविड नियमों का भी खूब उल्लंघन हुआ।

कोरोना के कहर के चलते प्रदेश में शराब के ठेकों को बंद कर दिया गया था। इस कारण शराब की अवैध बिक्री जमकर हो रही थी। शराब के शौकीन मोटी कीमत चुकाकर उसे खरीद रहे थे। शासन के निर्देश पर प्रशासन ने मंगलवार से कानपुर जनपद में भी शराब के ठेके खुल गए। देशी और अंग्रेजी शराब के ठेके खुलते ही लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी। सुबह दस बजे से पहले ही शराब के ठेकों पर लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए। फिर से ठेके बंद होने की आशंका के चलते लोग कई-कई बोतल खरीद रहे हैं। इस दौरान लगभग सभी जगहों पर पियक्कड़ न तो मास्क लगाए दिखे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता ही दिखाई दिया। जमकर ठेकों के बाहर  कोविड नियमों का उल्लंघन होता रहा, लेकिन नियमों का पालन करने वाली खाकी वहां नहीं दिखी।

जिला आबकारी अधिकारियों का कहना है कि अब शराब के ठेके रोज पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगे। निर्धारित दर पर ही शराब की बिक्री होने दी जाएगी। ज्यादा दाम वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।n