कानपुर आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व में प्रेमनगर स्थित गुरुद्वारे चौराहे पर कोविड-19 के नियमों और धारा 144 का पालन करते हुए दूरी बनाकर इस्लाम विरोधी चैनल सुदर्शन पर ऐंकर सुरेश चौहाणके द्वारा कल एक कार्यक्रम में साम्प्रदायिकता परोसते हुए इस्लाम धर्म के पवित्र स्थल गुंबद ए खिजरा को अमर्यादित किये जाने स्क्रीन पर दिखा कर देश ही नही विश्व भर के इस्लाम धर्म के मानने वालों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
प्रदर्शन के दौरान नेतृत्व कर रहे जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि उक्त चैनल निरंतर इस्लाम धर्म के खिलाफ उगलता है और साम्प्रदायिकता को परोसने देश में नफरत फैलाने का कार्य करता है।
आज प्रदर्शन के माध्यम से देश के गृह मंत्री व सूचना मंत्री से मांग की गई कि इस्लाम के पवित्र स्थल गुंबद ए खिजरा को अपमानित करने वाले चैनल सुदर्शन पर प्रतिबंध लगाया जाए और इस्लाम धर्म के प्रति जहर उगलने वाले चैनल के ऐंकर सुरेश चौहाणके को गिरफ्तार किया जाए।
हाशमी ने कहा कि जहां देश एकजुट होकर महामारी से लड रहा है और लाखों लोगों ने अपनी जिन्दगी गंवा दी है वहीं दूसरी ओर इस प्रकार की नफरतों को बढ़ावा देकर देश को कमजोर किया जा रहा है।
प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, अज़ीज़ अहमद चिश्ती, सैय्यद सुहेल, आदिल कुरैशी, मोहम्मद इलियास गोपी, मोहम्मद शारिक मंत्री, अरसालान अहमद,युसुफ मन्सूरी, सलमान वारसी, मोहम्मद ईशान, हबीब उल्लाह मोहम्मद तौफीक, मेहराब अन्सारी, लारा आदि मौजूद रहे।