आयुक्त ने कल्याणपुर विकास खण्ड का दौरा कर दिये विस्तृत दिशा निर्देश

कानपुर। मण्डलायुक्त ने विकास खण्ड कल्यानपुर के अर्न्तगत ग्राम पंचायत परगही बांगर का भ्रमण किया। यहां उन्होंने न केवल वैक्सी नेशन लेकर गंभीरता बरतने के निर्देश दिये बल्कि क्वरेंटाईन सेंटर पर विस्तृत दिशा निर्देश जारी करने की बात भी कही। उन्हें बताया गया कि केरोसिन की अनुपलब्धता के चलते फागिंग का काम प्रभावित हो रहा है। उन्होंने व्यवस्था दुरूस्त कराने का आश्वासन दिया। मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने ग्राम पंचायत में निगरानी समितियों से उनके कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व की जानकारी प्राप्त की। खण्ड विकास अधिकारी व सीएचसी प्रभारी कल्याणपुर द्वारा ग्राम पंचायत में वैक्सीन के बारे में ब्यौरा लिया। उन्हें बताया गया कि अभी तक 38 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज व 15 लोगो को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। वैक्सीन डोज दिये जाने की प्रगति पुस्तिका में अंकित करने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त ने ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी वात्सल्य केन्द्र में बनाये गये क्वरेंटाईन सेन्टर का भी निरीक्षण किया। क्वरेंटाईन सेन्टर की देख-भाल करने वाले कर्मचारियों के नाम व मो.न. सेन्टर पर दीवार पर लिखन अथवा बैनर के माध्यम से अंकित किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही सेन्टर पर रहने वाले व्यक्तियों हेतु समस्त विवरण के साथ पंजिका रखे जाने हेतु निर्देशित किया । इस हेतु एक विस्तृत दिशा निर्देश जारी करने हेतु डीएम और सीडीओ को निर्देश दिए गए। निगरानी समिति द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि कुल 360 परिवारों में से 345 परिवारों का सर्वे का किया जा चुका है। जिसमें 19 लोग कोविड लक्षण युक्त पाये गये। ग्राम पंचायत में 77 लोगो की एंटीजन टेस्टिंग की जा चुकी है। जिसमें से एक व्यक्ति पॉजटिव पाया गया था, पुनः जाँच में रिपोर्ट निगेटिव आयी है।ग्राम पंचायत में संचालित सामुदायिक शौचालय के सम्बन्ध में जानकारी करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि इसका ग्रामवासियों द्वारा नियमित प्रयोग किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में साफसफाई, सैनीटाईजेशन व फागिंग की जानकारी प्राप्त की। सचिव ने बताया कि शनिवार व रविवार को विशेष सैनीटाईजेशन का अभियान पिछले एक माह से चलाया जा रहा है। लेकिन केरोसीन न मिलने के कारण अब फॅगिंग नहीं हो पा रही है। भ्रमण के समय प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी उपजिलाधिकारी सदर, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।s