मानवता की सेवा में धर्म नही देखा : इखलाक अहमद डेविड


कानपुर 12 मई देश प्रदेश व नगर इस समय कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है जहां लोगों को अस्पताल, बेड, इंजेक्शन, जीवन रक्षक दवाओं व सबसे ज़्यादा ऑक्सीजन की कमी से मृत्यु हो रही है कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप व ऑक्सीजन न मिलने से मरीज़ो की मौतो का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है शमशान घाटों, कब्रिस्तानों में लाइने लगी है। 


देश में जब भी कोई आपदा आयी उस आपदा में डटकर लड़ने वाले सामाजिक व धार्मिक संस्था का नेतृत्व करने वाले मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने संकट की इस घड़ी में व्हाट्सएप ग्रुप बना एक टीम का गठन कर सदस्यों को अलग-अलग क्षेत्रों की ज़िम्मेदारी सौपी कानपुर नगर को तीन जोन में बांटकर युद्ध स्तर पर दिन रात बब्बर, चमन, हरिओम, पनकी गैस प्लांटों से रमज़ानुल मुबारक माह में इस तपती धूप में रोज़ा रखकर ज़रुरतमंदों के लिए ऑक्सीजन भरवाने, सिलेंडरों को उपलब्ध कराने, ऑक्सीजन के लिए लम्बी-लम्बी लाइनों में लगकर ज़रुरतमंदों को ऑक्सीजन घरों तक पहुंचाने का कार्य  कर अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रही है। ज़रुरतमंदों की मदद करने में कोई धर्म न देखकर मानवता के लिए कार्य किया। 

मोहम्मदी यूथ ग्रुप टीम के पास ज़रुरतमंद का मैसज या काल आने पर जब तक उसकी मदद नही हो जाती टीम को सुकून नही मिलता ज़रुरतमंद की मदद हो जाए, मानवता की सेवा कर मन को खुशी मिलती है। कानपुर से मानवता के कार्यो का संदेश सदैव देश प्रदेश को जाता रहा है। इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि सोशल मीडिया में ऑक्सीजन सिलेंडरों की ज़रुरत के लिए जिन नम्बरों पर सम्पर्क करने की होड़ लगी थी कुछ को छोड़ 95% मोबाईल नं० बंद रहते है ऐसे लोग जरुरतमंद की मदद करना चाहते थे या सिर्फ़ ढोंग। सामाजिक धार्मिक संस्थाएं जितनी मेहनत कर रही है अगर प्रशासन इतनी मेहनत कर लेता तो इतनी जाने इलाज के अभाव में न गवानी पड़ती।

मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, शफाअत हुसैन डब्बू, कौसर अंसारी, एजाज़ रशीद, जमालुद्दीन फारुकी, हबीब आलम, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद अकमल, मोहम्मद शाबान, गुफरान मजीद, अबरार अहमद, कासिम मंसूरी, नईमुद्दीन, शाह आलम, मोहम्मद राहिल, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद वसीम मुख्य रुप से मानवता के कार्यों में लगे है।v