व्यापारियों ने अपने गले में फांसी का फंदा डालकर और हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन


कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत के द्वारा जीटी रोड स्थित कार्यालय के पास व्यापारियों ने अपने गले में फांसी का फंदा डालकर और हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया 

तथा इस प्रदर्शन के माध्यम से यह मांग की गई कि सरकार शराब के ठेके बंद करें नहीं तो व्यापारियों के लिए और आम जनमानस के लिए सहयोग करते हुए जरूरत के सामान की दुकानों को कोविड-19 के नियमों का पालन कराते हुए खोलने का मौका दे चाहे वह सप्ताह  में 2 दिन हो पिछली बार की तरह दुकानें खोलने का अवसर व्यापारी भाइयों को देना चाहिए और व्यापारियों को राहत प्रदान की जानी चाहिए मकान मालिकों से उनका किराया माफ करने की अपील सरकार को करनी होगी क्योंकि विगत एक माह से व्यापार बिल्कुल ठप है फिर भी व्यापारी वर्ग किराया देने को मजबूर है प्रदर्शन में जमकर नारेबाजी भी की गई तथा कोविड नियमों का ख्याल रखते हुए व्यापारियों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था तथा दो 2 गज की दूरी पर खड़े हुए थे व्यापारी इस दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि सरकार दोहरा रवैया अपना  रही है एक तरफ दुकाने खुलने से कोरोना का भय तो दूसरी तरफ  शराब के ठेकों पर शाम को मेला लगता है ।
और शराब ठेकों के अगल-बगल ही कैंटीन खोलकर शराब पिलाई जाती है लोग ठेके के अगल-बगल बीयर और शराब पीते देखे जा सकते हैं उससे कोरोना नहीं फैल रहा है किंतु यदि दुकानदार अपने व्यापार को खोलता है तो सरकार को यह लगता है कि व्यापारी और ग्राहक कोरोना कोरियर बनेंगे लेकिन यदि नियमों का पालन करते हुए 2 लोग गज में गोले बनाकर और उन्हीं गोलो पर ग्राहकों को खड़ा करने का निवेदन करते हुए सामान दिया जाए तो आवश्यकता भी पूर्ति होगी और व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में रहकर अपने परिवारी जनों का पेट भर सकेगा क्योंकि इस समय व्यापारियों के पास विषम परिस्थितियां हैं उनकी दुकान नहीं खुल रही जिसके कारण पैसा नहीं है घर में यदि कोई कोविड का मरीज हो गया तो उनको इलाज में भी पैसा लगाना कर पड़ रहा है घर का भरण पोषण भी करना पड़ रहा है यदि उनकी दुकान पर कर्मचारी नियुक्त हैं तो उनको कर्मचारियों का भी ख्याल रखना है कर्मचारियों को भी संतुष्ट रखना है और उन्हें तनख्वाह देनी है दुकान मकान का किराया भी समय से देना है तथा बिजली के फिक्स चार्ज को तो देना ही देना है हम इस प्रदर्शन से यह मांग करते हैं कि बिजली कंपनियों के द्वारा जो 12% बढ़ोतरी की जाने वाली है सरकार उस बढ़ोतरी को रोके तथा व्यापारियों के फिक्स्ड चार्ज को खत्म करें और इस बार किसी भी प्रकार का बिल ना लिया जाए ।
तथा जीएसटी आज भरने पर भी छूट दी जाए और व्यापारियों को भले ही 2 दिन दुकान खोलने दिया जाए नहीं तो व्यापारियों के बीच बढ़ रहे आक्रोश को कहीं ना कहीं झेलना पड़ेगा इस सरकार को आगे चुनाव में वर्तमान सरकार व्यापारियों के कटघरे में खड़ी होगी तब जवाब देना मुश्किल होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंकज दुबे लकी वर्मा पुत्तन ठाकुर  जाग्रत मिश्रा आशीष यादव दिलशाद सिद्दकी विकास बाजपेई शुभम द्विवेदी आदर्श साहिल आदि लोग मौजूद रहे !s