सृजन ने दिया चिकित्सा अधीक्षक को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

घाटमपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरे देश मे स्थिति गम्भीर बनी हुई है।  वहीं दूसरी ओर आक्सीजन की कमी से भी अनेकों लोग दम तोड़ रहे हैं। सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही संस्था सृजन एक सोच ने घाटमपुर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक को आक्सीजन कंस्ट्रेटर दान किया।

जानकारी देते हुए सृजन एक सोच के निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था द्वारा पूरे देश में करीब 111 ऑक्सीजन बैड तैयार कराए जा रहे हैं। आगे भी उनका प्रयास है कि और आक्सीजन बैड तैयार करवाये जाएंगें। संस्था के जिला प्रभारी ओम प्रजापति ने बताया कि आईआईटी धनबाद के सहयोग से संस्था ने एक आक्सीजन बेड तैयार किया है। आगे आवश्यकता पड़ती है तो और भी आक्सीजन बैड तैयार किया जायेगा। संस्था के कन्ट्री हेड विनय गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था लगातार आक्सीजन बेड तैयार करवाने के लिए प्रयासरत है जिसके तहत अभी तक बुन्देलखण्ड में वह 25 आक्सीजन बैड तैयार कर चुके हैं। इस दौरान प्रशांत चौरसिया, वीरेंद्र कुमार समाजसेवी पुष्कर अवस्थी डॉ अजीत सचान डॉ जे.पी. प्रजापति आदि मौजूद रहे। इस कंसन्ट्रेटर को सही समय मे पहुँचाने में पूनीत जिंदल का योगदान रहा।s