विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता अभियान

एस एन सेन बालिका विद्यालय  इण्टर कालेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस परआनलाइन एनसीसी कैडेट व  छात्राओं को  तम्बाकू से हानि व कोरोना से सावधानी के प्रति जागरूक किया गया प्रधानाचार्या सविता यादव लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन नीतू गौड़ थर्ड ऑफिसर के द्वारा दी गई  वक्ताओं द्वारा कैडेटों  द्वारा कोरोना जगरूकता अभियान  वीडियो और मैसेज के माध्यम  से मास्क सामाजिक दूरी एवं समय समय पर साबुन से हाथो की सफाई बहुत आवश्यक है जब तक दवाई या कोरोना से बचाव में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करेंगे साथ ही अपनी सुरक्षा को भी ध्यान रखेंगे लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस ने बताया आप सभी जब भी आप बाहर निकाले मास्क सामाजिक दूरी और साफ सफाई का ध्यान रखें एवं अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें यदि किसी को बुखार खाँसी साइन में दर्द श्वास लेने में परेशानी है ऐसे में अपने कोरोना की जाँच कोविड सेंटर पर जरूर कराये कोरोना की जाँच सभी सरकारी सेंटरों पर निःशुल्क की जाती है। सरकार या स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्दर्शो  का पालन करे गर्म पानी पीये एवं भाफ ले  मास्क ही आपका सुरक्षा कवच है इसका प्रयोग अवश्य करें।v