कानपुर- पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी की जीत पर समाजवादी पार्टी की महिला सभा अध्यक्ष नूरी शौक़त ने कहा चुनाव में घमंड,ताकत,पैसा राजनीति के लिए जय श्री राम के नाम का इस्तेमाल करने पर भाजपा के साथ चुनाव आयोग की भी हार हुई है।
उन्होंने कहा ममता बनर्जी उन सभी के सामने डटकर खड़ी रही जिसके कारण टीएमसी ने 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है। नूरी शौकत ने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।और कहा बंगाल में सांप्रदायिक ताकतों की हार हुई है बंगाल की जनता ने बता दिया वह हमेशा सच के साथ हैं,साथ ही बंगाल की जनता ने देश को संदेश दिया है ऐसी निकम्मी पार्टी को वह कभी स्वीकार नहीं करेंगे जिनकी कथनी और करनी में अंतर होता है।उन्होंने साथ ही भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा भाजपा के पास अभी भी समय है देश की जनता के हित में काम करें अन्यथा 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव में भी जनता उनको सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।v