गरीबों की मदद के लिए सपाइयों ने बढ़ाया हाथ

कानपुर। एक ऒर करोना के कहर से देश और प्रदेश में त्राहि त्राहि मची हुई, रोज हजारों की संख्या में लोग काल के गाल में समा रहे है, प्रदेश में आंशिक कर्फ्यू के चलते लोगों के काम धंधे बंद है इससे गरीब मजलूम लोगों को दो वक्त की रोटी का भी संकट गहरा गया है। बीमारी और भूख से दम तोड़ते लोगों को राहत देने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अच्छी पहल करते हुए शनिवार को 1000 लोगों के घरों में राशन सामग्री उपलब्ध कराई साथ ही इस महामारी में गरीबों की मदद करने का संकल्प लिया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आव्हान पर गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष इरशाद जिला सचिव शादाब और नगर सचिव जैकी उद्दीन ने शनिवार को 1000  गरीब परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई। इस मुश्किल वक्त पर  एक दूसरे का सहयोग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर इरशाद ने कहा ने कहा कि करो ना त्रासदी से हजारों घर बेघर हो गए हैं लोगों के काम धंधे छूटने से घरों में चूल्हे ठंडे पड़े हुए हैं गरीब लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है। सरकार की लापरवाही पर भी सवालिया निशान उठाते हुए बताया कि लोगों को इलाज और दवाएं तक नहीं मिल पा रहे हैं ऐसे वक्त में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हर गरीब की मदद कर रहे हैं पार्टी के शीर्ष नेताओं का भी लगातार सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर आजाद खान, पवन हिंदुस्तानी, जिला अध्यक्ष नसीम, मोहम्मद इरफान मंसूरी, सैफी मंसूरी और सलमान मंसूरी आदि लोग शामिल थे।s