न करें शवों को गंगा में प्रवाहित कानपुर पुलिस कराएगी अंतिम संस्कार

कानपुर । कोरोना काल न जाने और कैसे कैसे दिन दिखाएगा। गंगा किनारे लाशों के ढेर देख कलेजा कांप सा जाता है। लेकिन प्रशासन ने अब कमर कस ली है। लोगों को गंगा किनारे या गंगा में शवों को प्रवाहित करने की जरूरत नहीं है। जो लोग शवों का अंतिम संस्कार में करने में असमर्थ हों वो कानपुर पुलिस से मदद ले सकते हैं। कानपुर पुलिस ऐसे परिवार की पूरी मदद करेगी और शव का अंतिम संस्कार भी कराएगी।

आज एसीपी कर्नलगंज प्रभारी निरीक्षक कोहना अपने फोर्स के साथ गंगा जी के किनारे शव को गलत तरीके से प्रवाह करना और गंगा जी के नजदीक गाड़कर दूषित करना अपने आप में एक दंडनीय अपराध है इस बात से घाट पर घाट के कर्मचारियों और जनता के लोगों से अपील कर अवगत कराया गया और यह भी बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति असमर्थ है अंतिम संस्कार करने में तो उसके लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस कटिबद्ध है रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कराने के लिए सूचना पार्टी तत्काल अंतिम संस्कार हम लोग कराएंगे।s