कोविड कमांड सेंटर पहुंच कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं का योगी आदित्यनाथ ने लाइव चेक किया

कानपुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार दोपहर कानपुर में नगर निगम स्थित कोविड कमांड सेंटर और यहां कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की हकीकत परखी। उन्होंने सभी 25 कोविड अस्पतालों को कमांड सेंटर से कनेक्ट किए जाने की सराहना की। बड़े टीवी स्क्रीन पर अस्पतालों का लाइव चेक किया। सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने उन्हें ब्रीफ किया और सवालों के जवाब दिए।

सभी विधायकों,मंत्रियों,महापौर तथा दोनों सांसदों के साथ की कोरोना से बचाव की समीक्षा कमांड सेंटर के बाद सीएम सीधे केडीए स्थित अटल सभागार पहुंचे। यहां भाजपा के सभी विधायकों,मंत्रियों, महापौर तथा दोनों सांसदों के साथ कोरोना से बचाव की समीक्षा की। डीएम और कमिश्नर से कई सवालों के जवाब मांगे तो तीसरी लहर की तैयारियां पूछी। सीएम ने कहा कि दूसरी लहर में तो अच्छा काम हुआ है लेकिन तीसरी लहर की तैयारी अभी से कर लें। बच्चों के लिए अलग से वार्ड,आईसीयू वेंटिलेटर के पर्याप्त इंतजाम कर लें।

प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें और तय समय के भीतर व्यवस्थाएं कराएं। व्यवस्थाओं को समय से पहले तैयार कराने की जिम्मेदारी सभी डीएम की होगी। वह स्वास्थ्य विभाग से कोआर्डिनेट कर समय से पहले व्यवस्थाएं करा लें। सीएम योगी ने केडीए सभागार में कानपुर मंडल के पांच जिलों के जिलाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक करके जरूरी दिशा निर्देश दिए।  ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मरीजों केसों पर चिंता जताई शहर में ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर सीएम ने चिंता जताई। कहा कि,कोरोना की तरह ब्लैक फंगस से भी जंग जीतनी है। इसके लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा। पीड़ितों के इलाज के साथ संवेदनशील मरीजों की निगरानी भी करनी होगी। लोगों को ब्लैक फंगस से सतर्क करना होगा। जागरूकता अभियान चलाए, ठीक हो चुके कोमार्बिड मरीजों की तलाश कर लें। उन्हें सतर्क करें और जरूरत पड़ने पर चिकित्सीय परामर्श दिलाए। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में लंच के बाद नगर निगम स्थित कोविड कमांड सेंटर पहुंचे। यहां कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों को चेक किया। उन्होंने सभी 25 कोविड अस्पतालों को कमांड सेंटर से कनेक्ट किए जाने की सराहना की। बड़े टीवी स्क्रीन पर अस्पतालों का लाइव चेक किया। सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने उन्हें ब्रीफ किया और सवालों के जवाब दिए। कमांड सेंटर के बाद सीएम सीधे केडीए स्थित अटल सभागार पहुंचे। यहां भाजपा के सभी विधायकों, मंत्रियों, महापौर तथा दोनों सांसदों के साथ कोरोना से बचाव की समीक्षा की। डीएम और कमिश्नर से कई सवालों के जवाब मांगे तो तीसरी लहर की तैयारियां पूछी। सीएम ने कहा कि दूसरी लहर में तो अच्छा काम हुआ है लेकिन तीसरी लहर की तैयारी अभी से कर लें। बच्चों के लिए अलग से वार्ड, आईसीयू, वेंटिलेटर के पर्याप्त इंतजाम कर लें। प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें और तय समय के भीतर व्यवस्थाएं कराएं। व्यवस्थाओं को समय से पहले तैयार कराने की जिम्मेदारी सभी डीएम की होगी। वह स्वास्थ्य विभाग से कोआर्डिनेट कर समय से पहले व्यवस्थाएं करा लें।s